Daily Devotion -Apr 18, 2025 (Hindi)
By Kripalu Bhaktiyoga Tattvadarshan profile image Kripalu Bhaktiyoga Tattvadarshan

Daily Devotion -Apr 18, 2025 (Hindi)

दो को जनि भूलो मन गोविंद राधे। एक मौत दूजो हरि गुरु को बता दे॥ दो तत्त्व ज्ञान को सदा याद रखना चाहिये - 1) मृत्यु और 2) हरि गुरु की भक्ति

दो को जनि भूलो मन गोविंद राधे।

एक मौत दूजो हरि गुरु को बता दे॥

दो तत्त्व ज्ञान को सदा याद रखना चाहिये - 1) मृत्यु और 2) हरि गुरु की भक्ति।

मौत का ध्यान हमारे मस्तिष्क में कभी-कभी आता है जब हम किसी को मरा हुआ देखते हैं। उस समय मनुष्य थोड़ा सोचता है कि हमको भी मरना होगा एक दिन। लेकिन ये बात हम सदा नहीं सोचते। सिद्ध महापुरुषों के अलावा कोई ये बता नहीं सकता कि हम अमुक तारीख को मरेंगे।

 महाभारत में जब यक्ष ने युधिष्ठिर से प्रश्न किया - 'किमाश्चर्यं ?' संसार का सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है ? तो उस समय युधिष्ठिर ने उत्तर दिया था - अहन्यहनिभूतानि गच्छन्तीह यमालयम्। शेषा: स्थिरत्वमिच्छन्ति किमाश्चर्यमतः परम्।

अर्थात् प्रतिदिन लोगों को अपनी आँखों के सामने इस संसार से जाते हुए, मरते हुए देखकर भी शेष लोग यही समझते हैं कि हम तो अभी नहीं मरेंगे। इससे बड़ा आश्चर्य और कोई नहीं हो सकता।

 मृत्यु को सदा याद रखने से लापरवाही नहीं होगी, हम साधना में उधार नहीं करेंगे।

 जिस को कोई संत नहीं मिला, न कभी जाना उसने कि हम कौन हैं, हम को क्या लक्ष्य रखना चाहिए, उसके माँ बाप ने यही सिखाया हमेशा कि कमाओ खाओ, बाल बच्चों से प्यार करो और मर जाओ - यही किया उसने सारा जीवन - वो तो बेचारा अभागा है। लेकिन हम तो जान गए हैं - भगवान् की ओर से हम पर ये तीन बड़ी बड़ी कृपाएँ हो गई हैं - 'मनुष्यत्वं मुमुक्षुत्वं महापुरुष संभव:' -

1. मानव देह,

2. महापुरुष मिलन

3. उनके द्वारा तत्त्व ज्ञान हो जाय।

अब चौथी कृपा तो हम को ही करनी है - वह है साधना।

इस विषय से संबंधित जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज की अनुशंसित पुस्तकें:

तत्त्वज्ञान का महत्त्व

गुरु कौन?

मानव जीवन का उद्देश्य- हिंदी ईबुक

By Kripalu Bhaktiyoga Tattvadarshan profile image Kripalu Bhaktiyoga Tattvadarshan
Updated on
Daily Updates