मान और अपमान पर विचार करके कण्ट्रोल कर लें, तो हमारी साधना की गति तेज़ी से बढ़ेगी। ये दो दुश्मन हैं जिनकी वजह से हम अपराध करते हैं।
मान - हमें किसी के प्रसंशा करने पर, बाहर से मना करते हुए भी अंदर से खुशी की फीलिंग होती है। इसका कारण अहंकार है - हमने सारा जीवन यही कोशिश किया कि कोई हमारी बुराई न करे। अच्छा कहलवाने का प्रयास किया, अच्छा बनने का प्रयास नहीं किया।
अपमान - मान की इच्छा से अपमान की फीलिंग होती है। किसी के अपमान करते वक्त हमारे अंदर आग लग जाती हैं, क्रोध होता है। क्रोध से बुद्धि समाप्त हो जाती है।
इस के कारण: 1. हम मायाधीन हैं (अज्ञानी हैं - अपने को देह मानते हैं ) 2. हमें दिव्यानंद की भूख है। इसको पाने के लिये हम 'सब कुछ' कर सकते हैं।
मान अपमान तो संसार में होता रहेगा। एकांत में सोचो - ऐसा कौन सा दोष है, जो हमारे अंदर नहीं है (काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि)? इससे दीनता आयेगी, फीलिंग कम होगी। मान अपमान को हराना होगा।
घास के ऊपर जब पैर रखते हैं तो वह झुक जाता है। पेड़ के ऊपर पत्थर फेंकते हैं तो वह फल देता है। तृण से बढ़कर दीन बनो और पेड़ से बढ़कर सहनशील बनो।
अभी तक हम मन को दोस्त मान रहे थे। अब गुरु ने समझा दिया कि वही तो हमारा असली दुश्मन है - अब उसका कहा हुआ नहीं मानेंगे। मन के खिलाफ करने में परिश्रम पड़ेगा, लेकिन अभ्यास से हो जायेगा।
जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की कुछ पुस्तकें जो साधना में आने वाली बाधाओं से आपकी रक्षा करेंगी :
साधक सावधानी - हिंदी
साधना में बाधा: हिंदी
मान और अपमान पर विचार करके कण्ट्रोल कर लें, तो हमारी साधना की गति तेज़ी से बढ़ेगी। ये दो दुश्मन हैं जिनकी वजह से हम अपराध करते हैं।
मान - हमें किसी के प्रसंशा करने पर, बाहर से मना करते हुए भी अंदर से खुशी की फीलिंग होती है। इसका कारण अहंकार है - हमने सारा जीवन यही कोशिश किया कि कोई हमारी बुराई न करे। अच्छा कहलवाने का प्रयास किया, अच्छा बनने का प्रयास नहीं किया।
अपमान - मान की इच्छा से अपमान की फीलिंग होती है। किसी के अपमान करते वक्त हमारे अंदर आग लग जाती हैं, क्रोध होता है। क्रोध से बुद्धि समाप्त हो जाती है।
इस के कारण: 1. हम मायाधीन हैं (अज्ञानी हैं - अपने को देह मानते हैं ) 2. हमें दिव्यानंद की भूख है। इसको पाने के लिये हम 'सब कुछ' कर सकते हैं।
मान अपमान तो संसार में होता रहेगा। एकांत में सोचो - ऐसा कौन सा दोष है, जो हमारे अंदर नहीं है (काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि)? इससे दीनता आयेगी, फीलिंग कम होगी। मान अपमान को हराना होगा।
घास के ऊपर जब पैर रखते हैं तो वह झुक जाता है। पेड़ के ऊपर पत्थर फेंकते हैं तो वह फल देता है। तृण से बढ़कर दीन बनो और पेड़ से बढ़कर सहनशील बनो।
अभी तक हम मन को दोस्त मान रहे थे। अब गुरु ने समझा दिया कि वही तो हमारा असली दुश्मन है - अब उसका कहा हुआ नहीं मानेंगे। मन के खिलाफ करने में परिश्रम पड़ेगा, लेकिन अभ्यास से हो जायेगा।
जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की कुछ पुस्तकें जो साधना में आने वाली बाधाओं से आपकी रक्षा करेंगी :
साधक सावधानी - हिंदी
साधना में बाधा: हिंदी
Read Next
Respect and Disrespect: The Two Faces of Ego
By reflecting on and controlling respect and disrespect, we will progress much faster in our devotional practice. These are two enemies due to which we commit transgressions. Respect - When someone praises us, even though we deny it outwardly, we feel happy from within. The reason for this is pride
Is Your Devotion Real or Just an Act?
Remember firmly that in the divine realm, the performer of every action is the mind alone. The world accepts actions performed by physical senses without attachment to the mind as genuine. But actions performed towards God cannot be done superficially, no matter if you chant a million times, do penance,
साधना या सिर्फ़ अभिनय? सच जानिए!
यह बात गाँठ बाँध लीजिए कि ईश्वरीय जगत में प्रत्येक कर्म का कर्त्ता मन है। संसारी कर्म तो बिना मन के भी हो सकता है और संसार उसे कर्म मा
Daily Devotion - Dec 23, 2024
Kirtan Lakho re mana, Vrinda vipina-bahar (Prem Ras Madira, Dham Madhuri, pad no. 3) Hamaro dhan Radha Krishna Radha Krishna Radha (Braj Ras Madhuri, part 1, page no. 242, kirtan no. 130) Shyama Shyam sharan gahu re mana (Prem Ras Madira, Siddhant Madhuri, pad no. 101) Radhey Radhey Govind bolo